पूर्व टेनिस खिलाड़ी के घर लगी आग, 4 की मौत

पूर्व टेनिस खिलाड़ी के घर लगी आग, 4 की मौत

सेंट पीटर्सबर्ग (अमेरिका) : पूर्व टेनिस खिलाड़ी जेम्स ब्लेक के घर में आग लग गई और वहां से दमकल कर्मियों ने चार शव बरामद किये हैं। ब्लेक ने टाम्पा बे इलाके में इस मकान को किराये पर दिया हुआ था और घटना के समय वह वहां पर मौजद नहीं थे।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हादसे के शिकार हुए लोगों के नाम, उम्र या लिंग के बारे में जानकारी नहीं है। वे घर में रहने वाले लोगों की नाम भी जारी नहीं कर रहे हैं जो वहां किराए पर थे। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता डेबी कार्टर ने कल बताया कि दमकल कर्मियों ने घर के भीतर आतिशबाजी का सामान पड़ा देखा लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किस तरह का था और उसे कहां रखा गया था। आग लगने की सूचना सुबह छह बजे (स्थानीय समय) मिली और दमकल कर्मी अभी भी टाम्पा शहर के उत्तर में स्थित मकान में आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 8, 2014, 17:41

comments powered by Disqus