मलेशिया ग्रां प्री : पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे चार भारतीय

मलेशिया ग्रां प्री : पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे चार भारतीय

जोहोर बारू : सौरभ वर्मा सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने आज यहां 120,000 डालर इनामी मलेशियाई ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

आठवीं वरीयता प्रापत सौरभ ने हमवतन चेतन आनंद को 21-14, 21-17 से हराया। उनका अगला मुकाबला जापान के नौवीं वरीय काजुमासा सकाई से होगा। सकाई ने एक अन्य मैच में भारत के अनूप श्रीधर को 21-13, 21-11 से हराया। साई प्रणीत, एच एस प्रणय और आरएमवी गुरूसाईदत्त भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं लेकिन आदित्य प्रकाश बाहर हो गये।

12वीं वरीय प्रणीत ने मलेशिया के नूर मोहम्मद को 16-21, 21-7, 21-4 से जबकि सातवीं वरीय प्रणय ने जापान के रीची ताकेशिता को 21-17, 25-23 से हराया। छठी वरीय गुरूसाईदत्त ने मलेशिया के सेंग जो योह को 21-17, 21-13 से पराजित किया। युवा आदित्य हालांकि इंडोनेशिया के 15वीं वरीय साइमन सैंटोसो से 17-21, 10-21 से हार गये। मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिकी रेड्डी की आठवीं वरीय भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के ची टियान आन और शेवोन जेमी ली को 21-16, 21-14 से हराया।

अरुण विष्णु और अपर्णा बालान की छठी वरीय जोड़ी हालांकि मलेशिया के फाई यिन वांग और मी कुआन चो से 19-21, 7-21 से हार गयी। मिश्रित युगल में ही मोहम्मद लुफ्ती जैम अब्दुल खालिद और फी चो सूंग की एक अन्य स्थानीय जोड़ी ने वोंटुस इंद्रा मवान और प्राजक्ता सावंत को 21-14, 21-13 से हराया। प्राजक्ता और आरती सारा सुनील महिला युगल में भी चीन की डोंगी ओउ और मेंगजिंग झियोंग से 2-21, 5-13 से हार गयी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 27, 2014, 18:51

comments powered by Disqus