Last Updated: Friday, December 13, 2013, 23:17

नई दिल्ली : पिछली चैम्पियन जर्मनी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिरी क्षणों में तीन मिनट के भीतर दो गोल दागकर हालैंड को 5-3 से हराकर हीरो जूनियर हाकी विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना डार्कहार्स फ्रांस से होगा।
फ्रांस ने हाकी के मैदान में पहली बार बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मलेशिया को रोमांचक मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट पर 3-1 से हराकर पहली बार किसी एफआईएच टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
पांच बार की चैम्पियन जर्मन टीम ने पहले 49वें मिनट तक मैच में दबदबा बनाये रखा लेकिन इसके बाद एक मिनट के भीतर दो गोल करके डच टीम ने वापसी की। टूर्नामेंट में बेल्जियम के हाथों हार से शुरुआत करने वाली जर्मन टीम के लिये पहला गोल चौथे मिनट में लुकास विंडफेडर ने पेनल्टी कार्नर पर दागा।
लुकास ने 13वें मिनट में एक और पेनल्टी को गोल में बदलकर बढत दुगुनी कर दी जो ब्रेक तक बनी रही। दूसरे हाफ में भी जर्मनी को आठ मिनट के भीतर पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन डच टीम के रेफरल मांगने पर उसे रद्द कर दिया गया। जर्मनी के लिये तीसरा गोल शानदार फार्म में चल रहे क्रिस्टोफर रूर ने 47वें मिनट में किया।
सर्कल के बाहर से अकेले गेंद लेकर गए रूर ने डच डिफेंस को तोड़ते हुए यह गोल दागा। तीन गोल से पिछड़ने के बाद डच टीम ने हमले बोलने शुरू किये और इसका फायदा 49वें मिनट में मैच के पहले पेनल्टी कार्नर के रूप में मिला।
इसमें जर्मन डिफेंडरों द्वारा बाधा पहुंचाये जाने के बाद हालैंड को पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया जिस पर टाम हिबेंडाल ने गोल दागा। अगले मिनट में डच स्ट्राइकरों ने फिर जर्मन डिफेंस में सेंध लगाई और थियरे ने सर्कल के बाहर से मिले पास पर रिबाउंड के जरिये गोल दागा।
डच टीम के लिये तीसरा गोल हिबेंडाल ने 60वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर दागा। स्कोर बराबर होने के बाद जर्मन टीम ने एक बार फिर पहले हाफ की तरह आक्रामक हाकी खेलते हुए लगातार कई हमले बोले। पहले 66वें मिनट में रूर से मिले पास पर तिमूर ओरज ने टीम का चौथा गोल किया। इसके दो मिनट बाद निकलस वेलेन ने एक और गोल करके 5-3 से जीत तय कर दी।
इससे पहले मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में ज्यों ही फ्रांस ने विजयी गोल दागा, पूरी टीम फुटबाल की तरह कमीज उतारकर जीत के जश्न में डूब गई। टूर्नामेंट की छिपी रूस्तम फ्रांस ने पूल चरण में यूरोपीय जूनियर चैम्पियन बेल्जियम और अर्जेंटीना को हराया था।
निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंचा। पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस के साइमन ब्रिसाक मार्टिन, गासपार्ड बी और हुगो जेनेस्टेट ने गोल दागे जबकि पीटर वान स्ट्राटेन और विक्टर लाकवुड के शाट मलेशियाई गोलकीपर हजरूल सोबरी ने बचा लिये। वहीं, मलेशिया के लिये एकमात्र गोल हेल्मी जाल ने किया जबकि मोहम्मद युसूफ, फरहान अशार और शहरील सबा के गोल फ्रांसीसी गोलकीपर कोरेंटिन सोनियेर ने बचाये। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 23:17