भारतीय पहलवानों ने 14 पदक के साथ जीती राष्ट्रमंडल टीम चैम्पियनशिप

भारतीय पहलवानों ने 14 पदक के साथ जीती राष्ट्रमंडल टीम चैम्पियनशिप

नई दिल्ली : भारतीय पहलवानों ने जोहान्सबर्ग में सात स्वर्ण सहित 14 पदक जीतकर 2013 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप के टीम खिताब पर कब्जा किया। राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप के नियमों के अनुसार प्रत्येक वर्ग में एक देश दो पहलवान उतार सकता है। भारतीय पहलवानों ने प्रत्येक वजन वर्ग में पदक जीते।

स्वर्ण पदक जीतने वालों में संदीप तोमर (55 किग्रा), जयदीप (60 किग्रा), अमित कुमार (66 किग्रा), प्रवीण राणा (74 किग्रा), पवन कुमार (84 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (96 किग्रा) और जोगिन्दर कुमार (120 किग्रा) शामिल हैं। तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में नरेन्द्र (55 किग्रा), रविंद्र सिंह (60 किग्रा), नरेश (84 किग्रा) और रोहित पटेल (120 किग्रा) ने रजत और अरुण कुमार (66 किग्रा), प्रदीप (74 किग्रा) और हरदीप (96 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 18:34

comments powered by Disqus