Last Updated: Monday, May 19, 2014, 19:02

हैदराबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने एक बयान में कहा, हैदराबाद के खिलाफ कल आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जिन्होंने अंपायर के फैसले पर असंतोष जताया था।
बयान में कहा गया, गंभीर ने लेवल एक का अपराध किया है और उन्होंने सजा स्वीकार कर ली है। आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध के तहत मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 19:02