Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 00:58

मुंबई : रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के तहत बांद्रा कुर्ला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दिल्ली और मुंबई के बीच हुआ मुकाबला रविवार को बेनतीजा समाप्त हो गया, जिसमें दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर का दोनों पारियों में लगाया गया अर्धशतक अहम रहा।
मुंबई की पहली पारी में 324 रनों के जवाब में दिल्ली ने भी गंभीर (64) और मिथुन मन्हास (113) की बदौलत पहली पारी में 324 रन बनाए। इसके बाद मुंबई ने अपनी दूसरी पारी आदित्य तारे (122) और सिद्धेश लाड (85) की बदौलत छह विकेट पर 347 रन बनाकर मैच के आखिरी दिन रविवार को घोषित कर दी।
चौथी पारी में मुंबई से जीत के लिए मिले 348 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने उन्मुक्त चंद (नाबाद 106) और गंभीर (रिटायर्ड हर्ट 51) की बदौलत मैच की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 198 रन बना लिए थे। दिल्ली के लिए परविंदर अवाना ने दोनों पारियों में पांच विकेट और मुंबई की तरफ से कप्तान जहीर खान ने भी पांच विकेट हासिल किए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 00:58