गंभीर, कोहली सहित लाखों प्रशंसकों को मिली सचिन की फोटो

गंभीर, कोहली सहित लाखों प्रशंसकों को मिली सचिन की फोटो

नई दिल्ली : गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, विराट कोहली, इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल और बालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन उन लाखों प्रशंसकों में शामिल हैं जिन्होंने हाल में ट्विटर पर बीसीसीआई के ‘थंक्यूसचिन’ अभियान में भाग लेकर सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर और संदेश वाली फोटो हासिल की। तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां टेस्ट खेलकर संन्यास ले लेंगे।

बीसीसीआई ने कोलकाता में छह नवंबर को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच से पूर्व ‘थंक्यूसचिन’ अभियान शुरू किया था। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार ‘थंक्यूसचिन’ हैशटैग से अब तक 847, 232 ट्वीट किये गये। इनमें से तीन लाख 14 हजार 241 ने तेंदुलकर के हस्ताक्षर और संदेश वाला फोटो हासिल किया। तेंदुलकर का आभार व्यक्त करने के लिये ‘थंक्यूसचिन’ हैशटैग के साथ बीसीसीआई को ट्वीट करने वालों में उनके साथी खिलाड़ी गंभीर, हरभजन, पार्थिव पटेल और वर्तमान टीम में शामिल कोहली भी शामिल हैं।

इंग्लैंड के क्रिकेटर इयान बेल ने अपने संदेश में लिखा, सचिन आपके साथ मैदान पर एक साथ खेलना सम्मान की बात थी। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने ट्वीट किया, सचिन तेंदुलकर के कारण हमने क्रिकेट देखना और खेलना शुरू किया। गंभीर, हरभजन और कोहली तथा अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिये अपने फालोअर्स को बीसीसीआई के अभियान की जानकारी दी। जिन अन्य प्रमुख हस्तियों ने बीसीसीआई को ट्वीट करके तेंदुलकर की फोटो हासिल की उनमें फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, अभिनेत्री दिया मिर्जा, मंदिरा बेदी और हास्य कलाकार साइरस बरूचा प्रमुख हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 10, 2013, 23:58

comments powered by Disqus