केकेआर में गंभीर की जगह को कोई खतरा नहीं: दहिया

केकेआर में गंभीर की जगह को कोई खतरा नहीं: दहिया

केकेआर में गंभीर की जगह को कोई खतरा नहीं: दहियाअबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच विजय दहिया ने कहा कि खराब फार्म के बावजूद टीम में गौतम गंभीर की जगह को कोई खतरा नहीं है। दहिया ने कहा कि गंभीर टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में फॉर्म में लौटेंगे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनका खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब है।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, यदि आप मुझसे पूछे तो गौतम हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इसमें कोई शक नहीं कि आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है तो यह टीम के लिए चिंता का सबब होता है। उन्होंने कहा, लेकिन हम उसे जानते हैं और हमें पता है कि वह फॉर्म में लौटेगा। वह जब रन बनाने लगेगा तो टीम का कायाकल्प हो जाएगा। टीम में उसकी जगह को लेकर कोई बात ही नहीं हो रही। वह सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, हमारा कप्तान भी है और हमें उसकी जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 19:35

comments powered by Disqus