गंभीर ने बल्लेबाजों से जिम्मेदारी लेने को कहा

गंभीर ने बल्लेबाजों से जिम्मेदारी लेने को कहा

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स पर आठ विकेट की आसान जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि बल्लेबाजों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच जिताने की जरूरत है। केकेआर ने आज दिल्ली पर जीत के साथ चार हार के क्रम को तोड़ा।

गंभीर ने कहा कि सोमवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर कोई विकेट नहीं गंवाने के बावजूद हार के बाद इस जीत से टीम को राहत मिली है। रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर लगातार दूसरे मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाले गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले मैच के बाद हम इस मैच को जीत के साथ खत्म करना चाहते थे। हम अच्छा खेले और धर्य बरकरार रखा।’ गंभीर ने आज उथप्पा (47) के साथ पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े।

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते थे कि कोई अंत तक बल्लेबाजी करे और भाग्य से आज मैंने ऐसा किया। यह अच्छा विकेट था और गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। रोबिन और मैंने अच्छी शुरूआत की और इस बाद जीत हासिल करने में सफल रहे।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 22:13

comments powered by Disqus