Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 19:07
नई दिल्ली : खराब फार्म के कारण भारतीय टीम से बाहर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 153 रन की पारी के साथ वापसी की जिसकी बदौलत दिल्ली ने रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच में हरियाणा के खिलाफ शनिवार को अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली हालांकि वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर नहीं चल सके।
लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे गंभीर ने 215 गेंद में 25 चौकों की मदद से 153 रन बनाये जिसकी बदौलत दिल्ली ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 312 रन पर घोषित की। इससे पहले दिल्ली के 201 रन के जवाब में हरियाणा की टीम पहली पारी में 138 रन पर आउट हो गई थी।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हरियाणा ने जीत के लिये 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट 63 रन पर गंवा दिये थे। उसने एक रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये। अवि बारोट और सचिन राणा एक एक रन बनाकर खेल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 19:07