गंभीर ने IPL में बनाया शून्य पर आउट होने का नया रिकॉर्ड

गंभीर ने IPL में बनाया शून्य पर आउट होने का नया रिकॉर्ड

गंभीर ने IPL में बनाया शून्य पर आउट होने का नया रिकॉर्डशारजाह : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीन पारियों में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं। इसके साथ ही इस टी20 लीग में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी गंभीर के नाम पर दर्ज हो गया है। गंभीर आज रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मैच में पहली गेंद पर पगबाधा आउट होकर लौटे। इससे पहले वह मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी वह खाता नहीं खोल पाये थे।

आईपीएल में यह पहला अवसर है जबकि कोई खिलाड़ी लगातार तीन मैचों में खाता नहीं खोल पाया। आईपीएल में गंभीर दसवीं बार शून्य पर आउट हुए जो नया रिकार्ड है। नाइटराइडर्स के उनके साथ जाक कैलिस और अमित मिश्रा नौ-नौ बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। उनके बाद रोहित शर्मा, मनीष पांडे और हरभजन सिंह (तीनों आठ बार) का नंबर आता है। गंभीर का आईपीएल में यह 91वां मैच है और उन्होंने अब तक 2471 रन बनाये हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 22:02

comments powered by Disqus