रायल्स के मैच अहमदाबाद को देना भेदभाव नहीं : गावस्कर

रायल्स के मैच अहमदाबाद को देना भेदभाव नहीं : गावस्कर

मुंबई : आईपीएल के लिये बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने कहा कि जयपुर में टी20 लीग के मैचों के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति होने के कारण राजस्थान रायल्स की इच्छा पर उसके घरेलू मैचों की मेजबानी अहमदाबाद को सौंपने का फैसला किया गया।

गावस्कर ने बोर्ड के मुख्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘मैं यही कह सकता हूं कि बीसीसीआई ने इस साल आम चुनावों को देखते हुए सभी संघों को अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी देने को कहा था। विभिन्न संघों से मिली जानकारी के बाद हमने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जयपुर को लेकर थोड़ी अनिश्चितता थी।’

उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के भी कुछ घरेलू मैच अन्य शहरों क्रमश: रांची और कटक में आयोजित करने का फैसला किया गया। गावस्कर ने कहा, ‘और केवल जयपुर ही नहीं। आप पूरा कार्यक्रम देख लो। चेन्नई और मोहाली भी इसमें शामिल हैं। हमारा उद्देश्य यही था कि कार्यक्रम किसी तरह से बाधित नहीं हो।’ उन्होंने राजस्थान क्रिकेट संघ के हाल के चुनावों का भी जिक्र किया जिसको बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे रखी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 23:38

comments powered by Disqus