टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के पक्ष में गावस्कर

टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के पक्ष में गावस्कर

टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाने के पक्ष में गावस्कर नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के हाथों बुधवार को लगातार दूसरे मैच में शिकस्त के बाद मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंतिम एकादश के चयन में अधिक लचीलापन दिखाने की सलाह दी। उन्होंने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने का सुझाव भी दिया।

भारत डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार कल हेमिल्टन में दूसरा मैच 15 रन से गंवाने के बाद पांच मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रहा है। गावस्कर ने कहा कि भारत लगातार पांच बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों को खिलाकर अपना संयोजन सही नहीं रख पा रहा है।

गावस्कर ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अगर आप श्रृंखला को बचाना चाहते हो तो टीम को संयोजन पर ध्यान देना होगा। हमें समझना होगा कि भारत विदेशी सरजमीं पर खेल रहा है और पांच बल्लेबाजों तथा पांच गेंदबाजों का संयोजन काम नहीं आने वाला। भारत को अपना बल्लेबाजी क्रम मजबूत करने की जरूरत है। टीम को एक गेंदबाज की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 15:44

comments powered by Disqus