Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 11:46

सोच्चि : रंग बिरंगा परिधान पहनकर और ‘समलैंगिंक होने में कोई बुराई नहीं है’ नारा लगाती ओलंपिक हॉकी मैच देखने आई एक इतालवी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
इतालवी संसद में पूर्व वामपंथी सांसद और समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता ब्लादीमिर लक्सरिया को चार लोगों ने स्टेडियम में प्रवेश से रोका और बाद में पुलिस उन्हें ले गई।
लक्सरिया ने बाद में बताया कि उन्हें दस मिनट तक कार में रखा गया और बाद में उनका ओलंपिक पास लेकर छोड़ दिया गया। वह होटल लौट आई और उन्होंने कहा कि वह कल रूस छोड़कर जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 11:31