Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 22:31

कोच्चि : वेस्टइंडीज के धुरंधर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के भारत के खिलाफ शेष दो अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों से बाहर होने की संभावना है। कोच्चि के नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को जारी श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में रन लेते समय गेल के जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया।
गेल गुरुवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। तेज रन लेने के चक्कर में गेल ने डाइव लगा दी, जिसके कारण उनकी जांघ की मांसपेशी में खिंचाव आ गया। गेल का दर्द इतना तेज था कि उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।
गेल को शहर के मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मांसपेशी में रक्त जमे होने की जांच की गई। इसके बाद उन्हें दे से चार सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि चूंकि उनकी मांसपेशी में रक्त जम गया है, इसलिए उन्हें कुछ सप्ताह आराम करना होगा। गेल हालांकि लंगड़ाते हुए अस्पताल से निकले और उन्होंने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 22:31