Last Updated: Monday, December 2, 2013, 12:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोमेलबर्न: वेस्टइंडीज के सनसनी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कथित रूप से ट्विटर पर अजीब और सेक्सिएस्ट पोस्ट डाले। जिससे उन्हें अपमान का सामना करना पड़ रहा है। टेलिग्राफ डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, गेल जो मैदान पर और मैदान के बाहर अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, एक दिन अच्छी नींद के लिए ट्वीट करना शुरू किया। हालांकि उनकी चैटिंग उस औरत की तरह बहुत ही मजेदार हो गई जो उन्हें पसंद करती हो।
उनके इस ट्वीट पर रिट्वीट होने लगे। जमैका के लोगों ने सलाह के तौर पर अनगिनत ट्वीट किए। जो महिलाओं के लिए असहज हो सकता है। जैसे, फैट, सिंगल, और सी इज स्टील इटिंग प्रिन्गल्स तथा फोर एवरी मेल एक्शन, देयर आर ए फिमेल ओवर एक्शन।
गेल ने ट्विटर पर सिंगल वुमन के लिए भी एक विचित्र डेटिंग एडवाइस दी। उन्होंने कहा, जिस सिंगल वुमन को पुरूष पसंद नहीं करता है उसे अपने साथ रहने के लिए दबाव ना डालें। उन्होंने उदाहरण के तौर पर मैडोना, जेनिफर लोपेज और उनके युवा ब्यॉयफ्रैंड के बारे में बताया। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, अगर आप डेटिंग नहीं करते हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। उसे पैदा नहीं किया जा सकता है। गेल ने फिर ट्वीट किया, एक शांत रहने वाला आदमी हमेशा कल्पनाशील होता है। जबकि एक शांत औरत प्राय: बेवकूफ होती है।
First Published: Monday, December 2, 2013, 12:24