Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 21:14

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद इस आईपीएल सत्र में राजस्थान रायल्स की जर्सी पहनेंगे लेकिन उनके लिये जश्न मनाने का बड़ा कारण यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जैसा धुरंधर खिलाड़ी उन्हें अपने ‘मेंटर’ के रूप में मिलेगा।
उन्मुक्त को राजस्थान रायल्स ने 65 लाख रूपये में खरीदा था। उन्होंने आज प्रेट्र से कहा, ‘‘राहुल भाई के साथ बातचीत करना हमेशा ही सम्मान की बात है क्योंकि आप उनकी सलाह लेकर खेल के बेहतरीन छात्र बन सकते हो। यह सम्मान की बात होगी कि वह लगातार हम जैसे युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिये ड्रेसिंग रूम में मौजूद होंगे। ’’ उन्मुक्त तब खुशी से झूम उठे थे तब रायल्स के उन्हें खरीदने के बाद द्रविड़ ने उन्हें एसएमएस किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘रायल्स ने तब मुझे खरीद लिया था, तब राहुल भाई ने मुझे एसएमएस भेजा। संदेश में लिखा था, ‘रायल्स परिवार में आपका स्वागत है’। वह कुछ समय से मुझे जानने लगे हैं। जब मैं भारत की अंडर-19 टीम में था तो हमारे बेंगलूर में शिविर लगते थे और वह ट्रेनिंग सत्र में आते थे। ’’ इस 20 वर्षीय ने कहा, ‘‘वह हमसे बातचीत करते थे। पिछले साल वह मेरी किताब के विमोचन के दौरान भी आये थे। ’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 21:14