Last Updated: Friday, January 17, 2014, 18:16
कुआलालम्पुर : भारत के राष्ट्रीय चैंपियन के श्रीकांत का आज यहां क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीय इंडोनेशियाई टामी सुगियार्तों के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही मलेशियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्णिम अभियान थम गया। पिछले दो दौर में अपने से अधिक रैंकिंग के हांगकांग के युन हु और कोरिया के वान हो सुन को हराने वाले विश्व में 38वें नंबर के श्रीकांत को विश्व जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सुगियार्तों के हाथों 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
नई दिल्ली में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाले 20 वर्षीय श्रीकांत पहले गेम में सुगियार्तों के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाये। शुरू में दोनों खिलाड़ी 3-3 से बराबरी पर थे लेकिन इसके बाद इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने लगातार बढ़त बनाये रखी। दूसरे गेम में सुगियार्तो ने शुरू से ही दबदबा बना दिया।
श्रीकांत ने हालांकि बीच में अपने प्रतिद्वंद्वी को कुछ दबाव में रखा और स्कोर 15-15 से बराबर किया लेकिन सुगियार्तो ने लगातार छह गेम जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पी वी सिंधु और पी कश्यप कल ही दूसरे दौर में हार गये थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 18:16