Last Updated: Friday, December 13, 2013, 18:30

पर्थ : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वाका में शुरू हुए तीसरे एशेज टेस्ट के चाय के विश्राम के दौरान शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को हाल आफ फेम में शामिल किया।
गिलक्रिस्ट को उनकी कैप क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन और आईसीसी के निदेशक वाली एडवर्डस ने स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी के बीच दी। इस दौरान इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और आईसीसी के निदेशक जाइल्स क्लार्क, वाका के चेयरमैन सैम गेनन और वाका के अध्यक्ष और आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल डेनिस लिली मौजूद थे।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘गिलक्रिस्ट हाल आफ फेम के 71वें पुरूष सदस्य हैं और वह 2013-14 में वकार यूनिस के बाद हाल आफ में जगह बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।’’
आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में जगह बनाने वाले गिलक्रिस्ट आस्ट्रेलिया के 19वें पुरूष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रिची बेनो, एलेन बोर्डर, डान ब्रेडमैन, ग्रेग चैपल, इयान चैपल, नील हार्वे, डेनिस लिली, रे लिंडवाल, रोडनी मार्श, कीथ मिलर, बिल ओ रीले, स्टीव वा, विक्टर ट्रम्पर, क्लेरी ग्रिमेट, फ्रेड्रिक स्पोफोर्थ, एलेन डेविडसन, ग्लेन मैकग्रा और शेन वार्न इस सूची में जगह बना चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 18:30