Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 17:20

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने आज सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा उनके संन्यास का समय हर बार की तरह ‘क्लास टाइमिंग’ है। गिलक्रिस्ट ने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेट में तेंदुलकर का योगदान उनके रनों के पहाड़ से कहीं अधिक है।
गिलक्रिस्ट ने कहा, यह परफेक्ट है कि वह अपने घरेलू मैदान पर अपना 200वां टेस्ट खेलेगा। मुझे लगता है कि उसने पहचान लिया है कि यह जाने का सही समय है। वह समय से अधिक नहीं खेला। हर बार की तरह क्लास टाइमिंग। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरूवार से मुंबई में अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेलकर तेंदुलकर अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करेंगे। गिलक्रिस्ट ने कहा कि आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाज तेंदुलकर ने अपने संन्यास का सही समय चुना है क्योंकि पिछले कुछ समय में मैदान में उसकी मौजूदगी की युवाओं की मदद करने के लिए काफी थी।
उन्होंने कहा, सचिन जिस तरह भारतीय टीम में योगदान देता है वह सिर्फ रन बनाने से नहीं जुड़ा है। मुझे लगता है कि रिकी पोंटिंग ने अपने करियर के अंतिम कुछ वषरें में सिर्फ अपनी मौजूदगी से आस्ट्रेलिया टीम को अच्छा योगदान दिया।
पिछले कुछ हफ्तों में तेंदुलकर के संन्यास को लेकर बनी हाईप पर गिलक्रिस्ट ने कहा, मैं इससे सहमत नहीं हूं। उसके पूरे जीवन में उस पर ध्यान केंद्रित रहा और सिर्फ पिछले 10 से 15 दिन में ऐसा नहीं हुआ। गिलक्रिस्ट आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी आफ वोलोनगोंग के ब्रांड दूत के रूप में शहर में मौजूद थे। यह आस्ट्रेलिया के प्रमुख अनुसंधान और उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है।
तेंदुलकर से जुड़े सबसे यादगार लम्हे के बारे में पूछने पर गिलक्रिस्ट ने मजाकिया लहजे में कहा, सबसे यादगार लम्हा दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप के फाइनल में उसे सस्ते में आउट होते हुए देखना था क्योंकि इसका मतलब था कि हम जीत के एक कदम करीब पहुंच गए हैं। गंभीर लहजे में गिलक्रिस्ट ने तेंदुलकर की आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेली पारी याद की।
उन्होंने कहा, यह 1999 में मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट था। ब्रेट ली ने इस मैच में पदार्पण किया और वह 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था। रोशनी कम थी, बादल छाए हुए थे और गेंद काफी मूव कर रही थी लेकिन सचिन ने बेहतरीन पारी (116 रन) खेली और टीम की चुनौती बरकरार रखी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 17:20