गंभीर ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

गंभीर ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

गंभीर ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेयकोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत करने के बाद जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने काफी पेशेवर प्रदर्शन किया।

गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने बल्ले और गेंद दोनों के साथ काफी पेशेवर प्रदर्शन किया। उथप्पा ने काफी अच्छी पारी खेली जबकि साकिब ने उसका अच्छा साथ निभाया।’ रोबिन उथप्पा ने 67 जबकि साकिब अल हसन ने नाबाद 46 रन बनाए जिससे केकेआर की टीम दो ओवर शेष रहते चेन्नई के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।

अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने सुपरकिंग्स को 154 रन पर रोककर शानदार प्रदर्शन किया। हमारे पास शानदार स्पिनर हैं जो किसी भी पिच पर शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। हमारे स्पिनरों के कारण तेज गेंदबाजों को हालांकि कई बार श्रेय नहीं मिल पाता। आज उमेश यादव और पैट कमिंस ने काफी अच्छी गेंदबाजी की।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 13:25

comments powered by Disqus