ग्‍लैन मैक्सवेल को विजयी रन नहीं बना पाने का मलाल

ग्‍लैन मैक्सवेल को विजयी रन नहीं बना पाने का मलाल

ग्‍लैन मैक्सवेल को विजयी रन नहीं बना पाने का मलाल शारजाह : पिछले दो मैचों में आक्रामकता की नई परिभाषा जड़ने वाले ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी पारियां खेलने के बावजूद मलाल है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अभी तक विजयी रन नहीं बना पाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 95 और आज राजस्थान रायल्स के खिलाफ 89 रन बनाने वाले मैक्सवेल की तूफानी पारियों से उनकी टीम ने दोनों मैचों में बड़े लक्ष्य आसानी से हासिल किए। इन दोनों मैचों में मैन आफ द मैच रहे मैक्सवेल हालांकि बीच में आउट होकर पवेलियन लौट गए जिसका उन्हें मलाल है। मैक्सवेल ने किंग्स इलेवन की रायल्स पर सात विकेट से जीत के बाद कहा कि मैं अब भी अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं क्योंकि मैं विजयी रन बनाने के लिये आखिर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। मैं आधा काम ही कर पाया।

आस्ट्रेलिया के इस युवा बल्लेबाज ने हालांकि कमेंटेटर रमीज राजा की इस बात को नकार दिया कि वह बिना किसी योजना के खेल रहे हैं। मैक्सवेल ने कहा कि मेरी प्रत्येक गेंद के लिए रणनीति होती है। मैं खाली स्थान देखता हूं और वहां शाट मारने की कोशिश करता हूं। क्षेत्ररक्षण कैसा लगा है इस आधार पर मैं जानता हूं कि गेंद कहां हिट की जा सकती है। किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बैली ने मैक्सवेल और केवल 19 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाने वाले डेविड मिलर की जमकर तारीफ की। बैली ने कहा कि एक फिर से मैक्सी और डेविड मिलर ने अभूतपूर्व बल्लेबाजी की। राजस्थान को श्रेय जाता है। उन्होंने शुरू में अच्छी गेंदबाजी की जिससे हम पिछड़ गये थे लेकिन जिस तरह से मैक्सी और मिलर ने बल्लेबाजी की उससे यह कोई मसला नहीं था लेकिन हम नहीं चाहेंगे कि आगामी मैचों में भी हमें इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना पड़े। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 09:09

comments powered by Disqus