Last Updated: Friday, May 9, 2014, 17:38

कुआलालम्पुर : दुनिया की 65वीं रैंकिंग पर पहुंचने के बाद आत्मविश्वास से भरे भारतीय गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी अब शीर्ष 50 में जगह बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इसके लिये लाहिड़ी विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप और मेजर टूर्नामेंट में जगह बनाना चाहते हैं लेकिन इस भारतीय गोल्फर ने कहा कि यह कदम दर कदम प्रक्रिया है जिसके लिये काफी परिश्रम की जरूरत है। लाहिड़ी ने अभी तक इस साल 240,900 डालर की कमाई कर ली है और वह एशियाई टूर आर्डर आफ मेरिट टूर में शीर्ष पर मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, एशियाई टूर आर्डर ऑफ मेरिट मेरे कुछ लक्ष्य में से एक है जो मैंने इस सत्र के लिए बनाए हैं। मैंने खुद को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। अभी आगे लंबा सत्र है। लाहिड़ी ने कहा, मैं देखना चाहता हूं कि मैं कहां तक जा सकता हूं। इसकी कोई सीमा नहीं है। मैं नहीं जानता कि मैं कहां तक पहुंचना चाहता हूं, मैं सिर्फ आगे बढ़ना चाहता हूं। हर किसी गोल्फर का आखिरी लक्ष्य मेजर खिताब जीतना या एक से ज्यादा बार इसे हासिल करना है। अब मुझे ज्यादा से ज्यादा मेजर टूर्नामेंट में जगह बनानी चाहिए और फिर उम्मीद है कि मेरे पास जीतने का मौका होगा। यह कदम दर कदम प्रक्रिया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 17:38