अच्छी गेंदबाजी ने दिलायी कोलकाता पर जीत: बेली

अच्छी गेंदबाजी ने दिलायी कोलकाता पर जीत: बेली

अबुधाबी : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जार्ज बेली ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन नहीं जोड़ सके लेकिन उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स पर मिली 23 रन की जीत के लिये अपने गेंदबाजों की तारीफ की।

सुनील नारायण और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी से पंजाब की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदाबजी कर कोलकाता नाइटराइडर्स को 10 गेंद रहते 109 रन पर समेट दिया।

बेली ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किय। हम इस कठिन विकेट पर स्कोर में 20 या 30 रन कम थे। लेकिन हमें पता था कि अगर हम शुरू में विकेट चटका लें तो हमारे पास मौका हो सकता है।’’ बेली ने संदीप शर्मा की प्रशंसा की जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

उन्होंने कहा, ‘‘संदीप को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगा। वह आत्मविश्वास से भरा है, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 09:16

comments powered by Disqus