Last Updated: Friday, November 15, 2013, 19:29
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जहां अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं, उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि अगर इस तरह की कोई मांग है तो सरकार उस पर विचार करेगी।
ज़ी मीडिया से बातचीत में केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा, ‘किसे भारत रत्न दिया जाना है, इसके बारे में चर्चा टेलीविजन चैनल पर नहीं की जा सकती। अगर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग देश में उठ रही है तो सरकार उस पर विचार करेगी।’
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की मांग उठती रही है। सचिन मौजूदा समय में राज्यसभा के सदस्य हैं।
सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं। यह उनका 200वां टेस्ट मैच है।
First Published: Friday, November 15, 2013, 19:29