दक्षिण अफ्रीका के लिए अधिक सम्मान चाहते हैं स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के लिए अधिक सम्मान चाहते हैं स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के लिए अधिक सम्मान चाहते हैं स्मिथदुबई : पिछले सात साल से विदेशी सरजमीं पर कोई श्रृंखला नहीं गंवाने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि उनकी टीम अपनी उपलब्धियों के लिए अधिक सम्मान की हकदार है। दुबई में कल दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान पर पारी और 92 रन की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी और अपना नंबर एक टेस्ट टीम का दर्जा भी बरकरार रखा।

श्रीलंका में 2006 में 0-2 की शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दो-दो बार भारत, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया जबकि एक-एक बार न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का दौरा किया। इसके अलावा टीम ने दो बार संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ भी श्रृंखला खेली।

टीम की कमान संभालते हुए 10वें साल के प्रवेश कर चुके स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि महान टीमों से तुलना करने के लिए अभी हमें काफी कुछ करने की जरूरत है लेकिन हमारी नजर में विदेशी सरजमीं पर हमारा रिकार्ड बेहद गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मौजूदा विश्व क्रिकेट में कई टीमें हमारे जितना विदेशी सरजमीं पर खेलती हैं और विभिन्न हालात और दबाव में ऐसा प्रदर्शन करती हैं। स्मिथ ने कहा, मुझे नहीं लगता कि टीम को इसके लिए पर्याप्त श्रेय मिला है। यह बेहतरीन रिकार्ड है और हमें इस पर गर्व है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 11:41

comments powered by Disqus