ग्रीम स्वान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ग्रीम स्वान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ग्रीम स्वान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा मेलबर्न : इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने एशेज दौरे के बीच में ही आज अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया।

34 वर्षीय स्वान ने बयान में कहा, ‘काफी विचार विमर्श के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी करियर को अलविदा कहने का फैसला किया। यह फैसला काफी मुश्किल था क्योंकि इंग्लैंड की टीम पिछले सात साल से मेरे लिये परिवार जैसी थी लेकिन मुझे लगता है कि संन्यास लेने का यह सही समय है।’

इंग्लैंड क्रिकेट की टीम के लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक आफ स्पिनर स्वान ने 60 टेस्ट मैचों में 29.96 की औसत से 255 विकेट लिये। वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर काबिज हैं। स्वान का यह चौंकाने वाला फैसला इंग्लैंड की आस्ट्रेलिया के हाथों एशेज श्रृंखला में 0-3 से हार के बाद आया है।

श्रृंखला में अभी दो टेस्ट मैच खेले जाने बाकी है। उनकी इस घोषणा का मतलब है कि वह मेलबर्न में गुरूवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। इससे इंग्लैंड की टीम अधिक कमजोर हो गयी है क्योंकि बल्लेबाज जोनाथन ट्राट पहले ही तनाव संबंधी बीमारी के कारण दौरा छोड़ चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 22, 2013, 13:52

comments powered by Disqus