Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 17:52

नई दिल्ली : अमेरिकी कलाकारों का प्रदर्शन, साउंड एंड लाइट शो और बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाकरी का प्रदर्शन इस शनिवार को मोहाली में होने वाले हीरो हॉकी इंडिया लीग के उदघाटन समारोह के आकर्षण होंगे। इस उदघाटन समारोह का स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और टीवी पर देखने वाले दर्शकों को 30 मिनट तक भरपूर मनोरंजन मिलेगा।
तेरह हजार क्षमता वाला स्टेडियम तब पूरी तरह से अंधेरे में डूब जाएगा जब साउंड एंड लाइट शो का आयोजन होगा। इसके अलावा दर्शकों को लेजर शो के जरिये हॉकी इंडिया लीग के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसमें इस प्रतियोगिता के पहले साल के मैचों के उनके परिणामों, खिलाड़ियों आदि के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी कलाकार ह्यूमन स्लिंगकी का प्रदर्शन करेंगे। दर्शक पहली बार भारत में इस तरह का कार्यक्रम देखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 17:49