भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर `घासयुक्त` नहीं होंगी पिचें

भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर `घासयुक्त` नहीं होंगी पिचें

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन द्वारा भारतीय टीम के आगामी दौरे के लिए पिचों को `घासयुक्त` बनाए जाने की मांग को नजरअंदाज कर दिया है, तथा आकलैंड और वेलिंग्टन में बल्लेबाजी के अनुकूल पिचें तैयार करवा रहा है।

एनजेडसी के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकारी पिचों को सिर्फ टेस्ट मैचों के लिहाज से ही नहीं बल्कि पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को ध्यान में रखकर भी तैयार करवाने का इच्छुक है, जिससे कि पिचें न सिर्फ बल्लेबाजों के लिए बल्कि गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हों।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी श्रृंखला 19 जनवरी से शुरू हो रही है। एनजेडसी के एक शीर्ष अधिकारी ने आगामी श्रृंखला की लोकप्रियता और उसके वित्तीय महत्व का संदर्भ देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक टीम का घरेलू मैदान पर सामना करना बहुत बड़ी चुनौती है। निश्चित ही हम नहीं चाहते कि मैच दो दिन में खत्म हो जाएं। हम पर अच्छा विकेट तैयार करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

अधिकारी ने हालांकि हेसन का समर्थन करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो में भारतीय टीम के विदेशी धरती पर प्रदर्शन को देखते हुए हेसन का गेंदबाजी के अनुकूल पिच तैयार करने का अनुरोध लाजिमी ही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को विदेशी धरती पर खेले गए पिछले 10 टेस्ट मैचों में नौ में हार का सामना करना पड़ा है, जबिक एक मैच ड्रॉ रहा। अधिकारी ने हालांकि आशंका जाहिर की घासयुक्त तेज गति वाली पिचों का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। अधिकारी ने कहा कि टॉस जीतकर यदि भारत न्यूजीलैंड को ही घासवाली पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दे दे तो? यह हमारे खिलाफ भी जा सकता है। इसीलिए हम चाहते हैं कि विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण हो। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यहां हरी दिखने वाली पिचों की घास बहुत जल्द सूख जाती है। विदेशों में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले खराब रहा हो पर न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर उसे 1967-68 के बाद पहली बार जीत भी मिली थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 10:32

comments powered by Disqus