Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 17:01
नई दिल्ली : लंबे समय से टीम के कोच रहे गुरबक्श सिंह संधू को आज 2016 रियो ओलंपिक तक भारतीय पुरूष मुक्केबाजी का टीम का राष्ट्रीय कोच बरकरार रखा गया।
इस समय निलंबित भारतीय मुक्केबाजी महासंघ :आईबीएफ: ने बयान में कहा, ‘आईबीएफ को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गुरबक्श सिंह संधू को 2016 रियो ओलंपिक तक भारतीय मुक्केबाजी टीम का मुख्य राष्ट्रीय कोच बरकरार रखा गया है। यह फैसला हाल में नयी दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से सलाह के बाद ही लिया गया है।’ संधू के मार्गदर्शन में भारत ने विजेंदर सिंह (75 किग्रा) के जरिये पहला ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप पदक हासिल किया था। वह पिछले दो दशक से टीम से जुड़े रहे हैं।
संधू ने कहा, ‘मैं इस साल जून में सेवानिवृत्त हो गया था लेकिन सेवाविस्तार से खुश हूं। मैं अनुबंध की शर्तों से संतुष्ट हूं क्योंकि मेरा उद्देश्य भारतीय मुक्केबाजी की सेवा करना है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आईबीएफ और साई का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझपर भरोसा जताया।’ संधू को पहली बार 1993 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें आईबीएफ अध्यक्ष अभिषेक मटोरिया की अध्यक्षता वाली समिति ने नयी शर्तों पर इस पद के लिये चुना। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 17:01