सचिन की आखिरी पारी देखना चाहते हैं गुरु आचरेकर

सचिन की आखिरी पारी देखना चाहते हैं गुरु आचरेकर

सचिन की आखिरी पारी देखना चाहते हैं गुरु आचरेकर नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले उनके बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर इस चैम्पियन बल्लेबाज के करियर की आखिरी पारी देखना चाहते हैं और अगर मैच मुंबई में होगा तो वह जरूर जायेंगे।

तेंदुलकर ने गुरुवार को घोषणा की कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाला उनका 200 वां टेस्ट कैरियर का आखिरी टेस्ट होगा।

81 बरस के आचरेकर को चलने में दिक्कत है और इसी वजह से वह पिछले कई साल से मैदान पर जाकर सचिन की पारियां नहीं देख सके। उनकी बेटी कल्पना मूरकर ने बताया कि वह अपने इस प्रिय शिष्य की आखिरी पारी देखना चाहते हैं और अगर मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा तो वह जरूर जायेंगे।

कल्पना ने बताया, ‘उनके लिये मैदान पर जाना मुश्किल है लेकिन वानखेड़े स्टेडियम पर मैच होगा तो वह सचिन की पारी देखने जायेंगे। उनके लिये यह जज्बाती पल होगा और वह उस समय मैदान पर रहना चाहते हैं।’

सचिन के संन्यास के फैसले पर उनकी प्रतिक्रिया क्या रही, यह पूछने पर कल्पना ने कहा,‘उनको पता था कि सचिन जल्दी ही संन्यास लेने वाले हैं। वह बहुत दुखी है क्योंकि अभी वह सचिन को और खेलते देखना चाहते थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह सचिन का फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिये।’

कल्पना ने कहा,‘सचिन जब खेलता है तब वह उसके सारे मैच आज भी उसी तन्मयता से देखते हैं। अब उनकी दिलचस्पी थोड़ी कम हो जायेगी। वह उसके संन्यास की खबर के बाद से दुखी है क्योंकि उन्हें लगता था कि उसे और खेलना चाहिये।’
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने ही तेंदुलकर गणेशोत्सव और गुरुपूर्णिमा पर आकर अपने गुरु आचरेकर से मिला और घंटो बात की।

उन्होंने कहा,‘सचिन की सबसे खास बात यह है कि वह इतनी शोहरत के बाद भी बदला नहीं और आज भी टूर्नामेंट से पहले, बाद में मिलने आता है। पिछले महीने वह दो बार आया और करीब दो-दो घंटे बात की। हमने उससे उसके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में पूछा जो अब क्रिकेट खेलने लगा है लेकिन हमने उसके संन्यास का मसला नहीं उठाया।’

उन्होंने कहा,‘कल भी संन्यास की खबर के बाद सचिन का फोन आया था और उसने कहा कि वह आचरेकर सर से मिलने जल्दी ही आने वाला है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 17:53

comments powered by Disqus