Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 21:15
कराची : पाकिस्तानी आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बांग्लादेश में चल रहे आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर होने के बाद आज राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष नजम सेठी के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। इससे यह कयास लगाये जा रहे हैं उन्हें त्यागपत्र देने के लिये कहा गया।
33 वर्षीय हफीज ने हालांकि जल्दबाजी में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह उनका खुद का फैसला है। हफीज ने कहा, ‘मैं टीम के लचर प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं। हमसे विश्व टी20 में काफी उम्मीदें की गयी थी। मुझे इस्तीफा देने के लिये किसी ने मजबूर नहीं किया। मेरा मानना है कि ऐसा करना जायज है क्योंकि कप्तान के तौर पर टीम के अच्छे और बुरे प्रदर्शन के लिये मैं जिम्मेदार हूं।’ हफीज ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे टीम की उप कप्तानी भी छोड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 21:15