हफीज को भारत के खिलाफ मुकाबले से काफी उम्मीद

हफीज को भारत के खिलाफ मुकाबले से काफी उम्मीद

हफीज को भारत के खिलाफ मुकाबले से काफी उम्मीदलाहौर : पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ विश्व टी20 चैम्पियनशिप के मुकाबले से उनकी टीम को वह फायदा मिलेगा जिसकी उसे जरूरत है।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले के साथ ही बांग्लादेश में विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के मुख्य ड्रा की शुरूआत होगी। विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप के पांचवें टूर्नामेंट का आयोजन 16 मार्च से छह अप्रैल तक होगा जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

हफीज चाहते हैं कि उनकी टीम भारत को हराकर शानदार शुरूआत करे। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा दबाव वाला होता है। एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में मैं काफी खुश हूं कि हमारा पहला मैच भारत के खिलाफ है और इसके बाद इंशाअल्लाह हम रूकेंगे नहीं और टूर्नामेंट के दौरान सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 11:51

comments powered by Disqus