Last Updated: Friday, December 20, 2013, 13:16
हेमिल्टन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सेडन पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं।
कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम अभी भी 211 रन पीछे चल रही है। न्यूजीलैंड ने पीटर फल्टन (11), हामिश रदरफोर्ड (10) और केन विलियमसन (58) के विकेट गंवाए हैं। विलियमसन 138 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (नाबाद 11) और रॉस टेलर (नाबाद 56) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
विलियमसन ने 148 गेंदों पर पांच चौके लगाए जबकि टेलर 133 गेंदों पर आठ चौके लगाए हैं। टेलर और विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़ते हुए मजबूती प्रदान की। न्यूजीलैंड ने 43 रन के कुल योग पर ही अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
वेस्टइंडीज की ओर से सुनील नरेन ने 43 रन देकर दो विकेट लिए हैं जबकि डारेन सैमी ने एक सफलता हासिल की है। इससे पहले, कैरेबियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए। पहले दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 289 रन बनाए थे। शिवनारायण चंद्रपॉल 94 और सैमी खाता खोले बगैर नाबाद लौटे थे।
सैमी तीन रन के निजी योग पर आउट हुए जबकि नरेन दो रन बना सके। चंद्रपॉल ने अपना शतक 188 गेंदों पर पूरा किया। चंद्रपॉल ने अपनी 229 गेंदों की नाबाद पारी में 11 चौके लगाए। चंद्रपॉल ने वीरासैमी परमॉल (20) और टीनो बेस्ट (25) के साथ नौवें विकेट के लिए 25 और दसवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने चार सफलता हासिल की जबकि कोरी एंडरसन को तीन विकेट मिले। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 12:35