Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 16:33

कानपुर : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट श्रृंखला कल 2-1 से जीतने के बाद होटल में लौटकर सुरेश रैना का जन्मदिन और जीत का जश्न मनाया। टीम इंडिया मैच के बाद जब होटल लौटी तो लाबी को सजा देखकर दंग रह गयी। चारों तरफ सुरेश रैना के आदमकद पोस्टर और बीच में एक बड़ा सा केक रखा था जिस पर लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे रैना’। टीम इंडिया ने पहले वहीं लाबी में केक काटा और शैम्पन की बोतल खोलकर जमकर जश्न मनाया।
होटल प्रशासन ने भारत और वेस्ट इंडीज दोनो टीमों के खिलाड़ियों को बाद में गिफ्ट के तौर पर कानपुर के बने चमड़े के खूबसूरत बैग (लेदर बैग) भेंट किये और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के अतिरिक्त लक्जरी बिल उनसे नही लिये। शहर के एकमात्र पंच सितारा (फाइव स्टार) होटल के जनरल मैनेजर विनय धीर ने बताया कि होटल प्रशासन ने सुरेश रैना के जन्म दिन को एक सरप्राइज के तौर पर रखा था।
शाम को जब टीम इंडिया मैच में जीत दर्ज कराने के बाद होटल वापस आई तो सभी भारतीय खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए। जैसे ही होटल की लॉबी में सुरेश रैना सहित सभी खिलाड़ियों ने प्रवेश किया तो वहां का माहौल देखकर दंग रह गए, चारों तरफ सुरेश रैना के पोस्टर लगे थे और होटल की लॉबी में बड़े ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। होटल में धीमी आवाज में हैप्पी बर्थ डे की सुरीली धुन गूंज रही थी।
लॉबी के बीचों बीच में एक विशाल और खूबसूरत केक रखा था और पास में शैम्पेन की एक बोतल रखी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने केक की टेबल के इर्द गिर्द घेरा बना लिया और उसके बाद सुरेश रैना ने केक काटा और सारे खिलाड़ियों ने बारी-बारी से केक रैना के चेहरे पर लगाया।
जश्न मनाने में सबसे आगे कल के मैच के मैन आफ द मैच शिखर धवन रहे जिन्होंने किसी खिलाड़ी को नहीं बख्शा। बर्थडे केक कटने के बाद युवराज सिंह, रविन्द्र जडेजा, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सहित सभी खिलाड़ियों ने भी रैना के गले लगकर उन्हें केक खिलाकर बधाई दी। सुरेश रैना ने शैम्पन की बोतल खोली और सभी खिलाड़ियों ने केक के साथ बर्थडे का जश्न मनाया। अपने होम ग्राउंड ग्रीन पार्क के शहर में अपनी इतनी शानदार बर्थडे पार्टी देखकर रैना थोड़े भावुक से नजर आ रहे थे।
होटल के जीएम ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों के होटल में रहने और खाने का बिल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) देता है लेकिन इसके अतिरिक्त खिलाड़ी जो भी अतिरिक्त सुविधाएं लेते हैं उसका बिल खिलाड़ियों को अपनी जेब से भरना पड़ता है और सभी टीमों के खिलाड़ी ऐसा करते भी हैं। लेकिन कल टीम इंडिया सीरीज जीत कर लौटी थी इसलिए होटल प्रशासन ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी से उनके द्वारा ली गयी अतिरिक्त सेवाओं का कोई भी पैसा नहीं लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 16:33