Last Updated: Friday, November 15, 2013, 14:10
आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : चंडीगढ़ के हरजोत सिंह ने 23वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर निशानेबाजी चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर नया रिकार्ड बनाया। दस दिन की निशानेबाजी चैंपियनशिप के नौवें दिन हरजोत ने पुरूषों के जूनियर वर्ग में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 265 अंक बनाये।
इससे पहले उन्होंने जूनियर वर्ग में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते थे। स्थानीय निशानेबाज कल्याण बनर्जी ने पुरूषों की 50 मीटर व्यक्तिगत स्माल बोर फ्री राइफल प्रोन में 501 अंक बनाकर सोने का तमगा हासिल किया।
कल्याण की जीत से मेजबान पश्चिम बंगाल अब तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक लेकर शीर्ष पर है। बंगाल के बाद चंडीगढ़ का नंबर आता है जिसने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता है। असम दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य लेकर तीसरे स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 14:10