Last Updated: Monday, January 6, 2014, 18:51

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करके आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंचने वाले चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को कहा कि 2011 में घुटने के आपरेशन के बाद उन्होंने पिछले छह महीनों में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की।
पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 280 रन बनाये। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं पिछले डेढ़ साल में अपने प्रदर्शन से वास्तव में संतुष्ट हूं। मैंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की। आपरेशन के बाद पिछले चार से छह महीनों में मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत अधिक मेहनत की। मैं अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रहा हूं। इससे पहले मैं जिम में थोड़ा सुस्ती बरत लेता था।’’
पुजारा ने आईपीएल चार के दौरान चोटिल होने के बाद लंदन में अपने घुटने का आपरेशन करवाया था। इस 25 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, ‘‘फिटनेस में सुधार होने से बल्लेबाजी करते हुए एकाग्रता बनाये रखने में मदद मिलती है। मैं एक क्रिकेटर के रूप में सुधार करना चाहता हूं।’’ इंडियन आयल कारपारेशन से जुड़े खिलाड़ियों के इस संवाददाता सम्मेलन में सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
पुजारा ने हालांकि दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया जिसमें भारत पहले वनडे श्रृंखला में 0-2 से और दो टेस्ट मेचों की श्रृंखला में 0-1 से हार गया था। पुजारा वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे (क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंध के कारण) पिछले और आगामी दौरों के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं इंडियन आयल से जुड़ा तो अंडर-19 क्रिकेटर था। मैं टाइम्स शील्ड के कई मैचों में खेला और मैंने यहां (पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज) वसीम जाफर और अन्य से कई चीजें सीखी।’’ इस संवाददाता सम्मेलन में पुजारा के अलावा जाफर, अंजिक्य रहाणे, स्नूकर चैंपियन आदित्य मेहता, बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप, अरूण विष्णु, अपर्णा बालान, 200 मीटर दौड़ में नये राष्ट्रीय चैंपियन अमिया मलिक और कैरम चैंपियन योगेश परदेशी और के श्रीनिवास भी उपस्थित थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में दूसरे टेस्ट मैच में 51 और 96 रन बनाने वाले रहाणे ने भी बीसीसीआई के अनुबंध का हवाला देकर हाल में समाप्त हुए इस दौरे और आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर बात करने से इन्कार कर दिया। रहाणे ने कहा, ‘‘शीर्ष स्तर के खेल में मानसिक मजबूती बहुत महत्वपूर्ण होती है और मैं इस पहलू पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’’ न्यूजीलैंड दौरे के लिये रहाणे वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में हैं जबकि पुजारा केवल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 18:51