HIL ने की मांग-ध्यानचंद को मिले भारत रत्न

HIL ने की मांग-ध्यानचंद को मिले भारत रत्न

भुवनेश्वर : हाकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने भी ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग में खुद को शामिल करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार को हॉकी के जादूगर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करना चाहिए।

एचआईएल के अध्यक्ष और हॉकी इंडिया के महासचिव नरेंदर बत्रा ने कहा, ‘‘हम सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने का स्वागत करते है। हमें खुशी होगी यदि भारत सरकार ध्यानचंद के नाम की घोषणा भी इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिये करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एचआईएल का अध्यक्ष होने के नाते मैं जल्द ही खेल मंत्रालय के सामने यह मसला रखूंगा।’’ एचआईएल के उपाध्यक्ष प्रताप सतपति ने कहा, ‘‘हम तेंदुलकर को भारत रत्न देने का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन यदि ध्यानचंद को यह सम्मान नहीं मिलता है तो यह अन्याय होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 22:26

comments powered by Disqus