एचआईएल के विजेता को मिलेंगे ढाई करोड़ रुपये

एचआईएल के विजेता को मिलेंगे ढाई करोड़ रुपये

नई दिल्ली : हाकी इंडिया लीग ने आज घोषणा की कि शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2.5 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। आयोजकों के बयान के अनुसार, विजेता टीम को जहां 2.5 करोड़ रूपये मिलेंगे वहीं उप विजेता टीम को 1.25 करोड़ तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

इस लीग के मैच दिल्ली, मुंबई, मोहाली, भुवनेश्वर, रांची और लखनउ में खेले जाएंगे। शीर्ष तीन टीमों को मिलने वाली राशि के अलावा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 25 लाख रूपये का पुरस्कार मिलेगा। सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को दस लाख रूपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।
उदीयमान खिलाड़ी के लिये भी पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है। उसे पोंटी चड्ढा टूर्नामेंट का उदीयमान खिलाड़ी पुरस्कार के रूप में 20 लाख रूपये मिलेंगे। जो खिलाड़ी सभी को गौरवान्वित करेगा उसे यस गर्व अवार्ड और दस लाख रूपये जबकि प्रत्येक मैन आफ द मैच को 25 हजार रूपये का पुरस्कार मिलेगा। हीरो हाकी इंडिया लीग का पहला मैच जेपी पंजाब वारियर्स और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच मोहाली के नये हाकी स्टेडियम में खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 17:06

comments powered by Disqus