Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 14:49
नई दिल्ली : हीरो हाकी इंडिया लीग (एचआईएल) यहां 18 नवंबर को दुनिया के 150 खिलाड़ियों की ‘मिनी’ (छोटे पैमाने पर) नीलामी आयोजित करेगा। यह ‘मिनी’ नीलामी फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से करीब दो महीने पहले की जायेगी। हाकी इंडिया के महासचिव और हीरो हाकी इंडिया लीग के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि नीलामी से फ्रेंचाइजी टीमों को स्थायी रूप से हटने वाले खिलाड़ियों की जगह आगामी सत्र में अपनी टीम पूरी करने के लिये नये खिलाड़ियों को खरीदने का मौका मिलेगा।
बत्रा ने कहा, खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2,600 से 25,000 डालर तक हो सकता है। एचआईएल 2014 में नयी टीम के शामिल होने से हम इस बार शानदार हाकी की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, दूसरा सत्र युवा और उभरती प्रतिभाओं के लिये इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका होगा। हमें पूरा भरोसा है कि हीरो एचआईएल 2014 शुरूआती चरण से बेहतर साबित होगी। नीलामी के लिये भारत और विदेश से करीब 154 खिलाड़ियों ने खुद को उपलब्ध कराया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 14:49