बेल्जियम से हारकर छठे स्थान पर रही भारतीय हॉकी टीम

बेल्जियम से हारकर छठे स्थान पर रही भारतीय हॉकी टीम

नई दिल्ली : एक गोल से बढ़त बनाने के बाद आखिरी चार मिनट में दो गोल गंवाकर भारतीय हाकी टीम बेल्जियम के हाथों 1-2 से हारने के बाद विश्व हाकी लीग फाइनल्स में छठे स्थान पर रही।

पिछले मैच में ओलंपिक चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक टीम जर्मनी को 5-4 से हराने वाली भारतीय टीम को शनिवार को विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज बेल्जियम ने नाकों चने चबवा दिए। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद भारत के लिए निकिन थिमैया ने 59वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। भारत की बढत 67वें मिनट तक बरकरार रही लेकिन बेल्जियम ने दो मिनट के भीतर दो गोल करके टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल करने के भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बेल्जियम के लिये फ्लोरेंट वान ओबेल (67वां) और टाम बून (68वां) ने गोल किए।

भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने अगर मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो बेल्जियम की जीत का अंतर और अधिक होता करीब तीन शर्तिया गोल बचाने वाले श्रीजेश को उनके प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रहने से भारत को विश्व रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा होगा यानी मौजूदा दसवें स्थान से टीम सातवें स्थान पर पहुंच जाएगी।

पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और न ही किसी टीम को पेनल्टी कार्नर मिला। दोनों ओर से खिलाड़ियों ने कई अच्छे और करीबी मूव बनाए लेकिन फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 18, 2014, 19:13

comments powered by Disqus