ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को हरा हाकी इंडिया ने जीता दिल

ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को हरा हाकी इंडिया ने जीता दिल

ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को हरा हाकी इंडिया ने जीता दिलनई दिल्ली : मनदीप सिंह की हैट्रिक के बाद आखिरी मिनट में पेनल्टी कार्नर पर रूपिंदर पाल सिंह के गोल के बूते भारत ने विश्व हाकी लीग फाइनल्स के बेहद रोमांचक क्लासीफिकेशन मुकाबले में आज ओलंपिक चैम्पियन और दुनिया की नंबर एक टीम जर्मनी को 5-4 से हरा दिया।

टूर्नामेंट में अब तक के सबसे रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने दो गोल से पिछडने के बाद वापसी की और दूसरे हाफ में चार गोल दागे। जर्मनी को सरदार सिंह एंड कंपनी ने पूल चरण में भी 3-3 से ड्रा पर रोका था। हूटर से 30 सेकंड पहले भारत को अहम पेनल्टी कार्नर मिला तो मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर ‘चक दे इंडिया’ का शोर गूंजने लगा। भारी दबाव के बीच इस पेनल्टी कार्नर को रूपिंदर ने गोल में बदलकर भारत को यादगार जीत दिलाई।

इससे पहले एफआईएच के किसी टूर्नामेंट में भारत ने जर्मनी को लाहौर में 2004 में हुई चैम्पियंस ट्राफी में हराया था। फिर 2009 पंजाब गोल्ड कप में भी भारत ने जर्मनी पर जीत दर्ज की थी लेकिन वह एफआईएच टूर्नामेंट नहीं था। भारत का सामना पांचवें छठे स्थान के लिये कल बेल्जियम से होगा। वहीं जर्मन टीम सातवें आठवें स्थान के लिये अर्जेंटीना से खेलेगी।

मैच में भारत के लिये मनदीप (18वां, 41वां और 53वां मिनट) ने तीन जबकि रूपिंदर पाल (39वां और 70वां मिनट) ने दो गोल दागे। वहीं जर्मनी के लिये कप्तान ओलिवर कोर्न (चौथा), थिलो स्ट्रालकोवस्की (छठा), बेंजामिन वेस (27वां) और मार्टिन हानेर (55वां) ने गोल किये।

दूसरे हाफ में भारतीय टीम एकदम बदली हुई नजर आई और उसने जबर्दस्त आक्रामक खेल दिखाया। ब्रेक के बाद तीसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रूपिंदर ने गोल में बदला। उधर, जर्मनी को मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर तोबियास हाउके का शाट बाहर निकल गया। भारत के लिये बराबरी का गोल 40वें मिनट में मनदीप ने दाहिने फ्लैंक से एस वी सुनील से मिले सटीक पास पर किया।

इसके छह मिनट बाद कप्तान सरदार और धरमवीर सिंह ने शानदार मूव बनाया लेकिन उसे फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके। मनदीप ने 53वें मिनट में भारतीय फारवर्ड पंक्ति के बेहतरीन वार पर गेंद को गोल की तरफ डिफ्लैक्ट करके भारत को फिर बढ़त दिलाई हालांकि अगले ही मिनट जर्मनी को मिले पेनल्टी कार्नर को हानेर ने गोल में बदलकर फिर बराबरी पर ला दिया।

ऐसे में जबकि मैच पेनल्टी शूटआउट की ओर बढता दिख रहा था, भारत को हूटर से 30 सेकंड पहले पेनल्टी कार्नर मिला। सुनील, बीरेंद्र लाकड़ा और धरमवीर ने मिलकर गेंद सर्कल के भीतर पहुंचाई थी। इस कार्नर को गोल में बदलकर रूपिंदर ने टीम इंडिया को जीत की सौगात दी। इससे पहले अन्य क्लासीफिकेशन मैच में बेल्जियम ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 19:14

comments powered by Disqus