Last Updated: Friday, January 17, 2014, 10:50
नई दिल्ली : हीरो हॉकी विश्व लीग के प्लेऑफ मुकाबले में शुक्रवार को भारत का सामना ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी के साथ होगा। दोनों टीमें पांचवें से आठवें स्थान के लिए प्रयास करेंगी। एक अन्य प्लेऑफ मुकाबले में बेल्जियम का सामना अर्जेटीना से होगा जबकि पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से और दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से होगा।
विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने बुधवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में मेजबान भारत को 7-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। नीदरलैंड्स ने उसी दिन दूसरे क्वार्टर फाइनल में ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी को 2-1 से हराया था। न्यूजीलैंड ने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट के बाद अर्जेटीना को 4-3 से हराया था।
इंग्लैंड ने टॉम कार्सन द्वारा 47वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बेल्जियम को 1-0 से हराने में सफल रही थी। बेल्जियम की टीम पांचवें स्थान के प्लेऑफ मैच में अर्जेटीना से भिड़ेगी। पूल स्तर पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत ने जर्मनी के खिलाफ अंतिम मैच में शानदार खेल दिखाया था और उसे बराबरी पर रोका था।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के शुरूआती 21 मिनट में भारत ने स्तरीय खेल दिखाया था और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन उसके बाद का खेल आस्ट्रेलिया के नाम रहा। आस्ट्रेलिया ने भारत को 7-2 से हराया। जर्मनी को हराकर भारत पांचवें स्थान के लिए अपना दावा मजबूत कर सकता है। यह भी उसके लिए सम्मान की बात होगी लेकिन इस बात को लेकर आशंका है कि आस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद भारतीय टीम फिर से संगठित होकर अच्छा खेल दिखा पाएगी। जहां तक जर्मनी की बात है तो उसने इस टूर्नामेंट में ओलम्पिक चैम्पियन और विश्व की सर्वोच्च वरीय टीम की अपनी हैसियत के साथ न्याय नहीं किया है। उसे अब तक खेले गए चार मैचों में से दो में हार मिली है जबकि एक मैच उसे ड्रॉ कराना पड़ा है। वह एक ही मैच जीत सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 10:50