हॉकी विश्व लीग : जर्मनी बाहर, नीदरलैंड्स सेमीफाइनल में

हॉकी विश्व लीग : जर्मनी बाहर, नीदरलैंड्स सेमीफाइनल में

नई दिल्ली : नीदरलैंड्स की टीम उलटफेर करते हुए मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विश्व की तीसरी वरीय डच टीम ने सर्वोच्च वरीय और ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी को बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में 2-1 से हरा दिया।

नीदरलैंड्स के लिए दोनों गोल पहले हाफ में हुए। पहला गोल मिंक वेरडेन ने पेनाल्टी कार्नर पर किया। यह गोल पहले ही मिनट में हुआ। विजेता टीम की ओर से दूसरा गोल छठे मिनट में सेवे अस ने किया। यह एक फील्ड गोल था। जर्मनी की ओर से एकमात्र गोल कप्तान ओलीवर कार्न ने 38वें मिनट में किया। यह भी एक फील्ड गोल था।

सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा। जर्मनी की टीम पांचवें स्थान के प्लेऑफ मैच में भारत या फिर आस्ट्रेलिाय से भिड़ेगी। हॉकी विश्व लीग के पहले संस्करण के फाइनल दौर में नीदरलैड्स टीम की यह दूसरी जीत है। उसने पूल-बी में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन अपने पहले ही मैच में अर्जेटीना के हाथों उसे 2-5 से शिकस्त मिली थी।

दूसरी ओर, विश्व की सर्वोच्च वरीय जर्मनी की टीम पूल-ए में दूसरे स्थान पर रही थी। इस टीम को एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ नसीब हुआ था। भारत ने उसे ड्रॉ पर रोका था जबकि इंग्लैंड ने उसे 2-1 से हराया थाष जर्मन टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 6-1 से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 19:23

comments powered by Disqus