हांगकांग ओपन-2013 : सायना की चुनौती समाप्त

हांगकांग ओपन-2013 : सायना की चुनौती समाप्त

हांगकांग ओपन-2013 : सायना की चुनौती समाप्तहांगकांग : भारत की शीर्ष वरीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन-2013 से बाहर हो गई हैं। सायना को गुरुवार को दूसरे दौर में हार मिली। हांगकांग कोलोसियम के कोर्ट नम्बर-2 पर खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय सायना को थाईलैंड की पोर्नटिप बी. ने 21-17, 9-21, 21-15 से पराजित किया।

यह मैच 50 मिनट चला। सायना ने पहले दौर में बुधवार को इंडोनेशिया की बेलाट्रिक्स मानुपुत्ती को 21-14, 21-16 से हराया था। सायना के अलावा पुरुष एकल में भारत के अजय जयराम को भी हार मिली है। अजय को इंडोनेशिया के सोनी कुंचोरो ने 21-18, 21-12 से हराया। यह मैच 36 मिनट चला। इन दोनों की हार के साथ इस टूर्नामेंट से भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 21, 2013, 14:04

comments powered by Disqus