Last Updated: Tuesday, November 5, 2013, 18:40

कोलकाता : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट से विदाई श्रृंखला का हिस्सा बनना सम्मान की बात होगी लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि दोनों टेस्ट मैचों के दौरान उनका ध्यान केवल तेंदुलकर का विकेट लेने पर ही नहीं होगा बल्कि पूरी भारतीय टीम पर लगा होगा।
ईडन गार्डन पर बुधवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर सैमी ने कहा,‘‘सचिन तेंदुलकर की विदाई श्रृंखला का हिस्सा बनना सम्मान की बात है लेकिन हम यहां गंभीर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आये हैं।’’
तेंदुलकर के बारे में सैमी ने कहा,‘‘ वह (तेंदुलकर) क्रिकेट खेल का महान प्रतिनिधि है और वह उसे मिल रही चौतरफा प्रशंसा और हाइप का हकदार है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 18:40