नाकआउट में पहुंच सकती है केकेआर : शाकिब

नाकआउट में पहुंच सकती है केकेआर : शाकिब

नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स की चार हार के बाद पहली जीत से उत्साहित आलराउंडर शाकिब अल हसन ने आज यहां कहा कि उनकी टीम आईपीएल सात के नाकआउट में पहुंच सकती है क्योंकि वह चमत्कारिक परिणाम देने में सक्षम है। केकेआर ने आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट से हराकर अपनी हार का क्रम तोड़ा। उसके अब आठ मैचों में छह अंक हैं और नाकआउट में पहुंचने के लिये उसे आगे लगभग सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

दिल्ली के खिलाफ चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लेने वाले शाकिब ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमारी टीम नाकआउट में पहुंच सकती है। हम आखिर तक कोशिश करेंगे। हमारी टीम चमत्कार करने में सक्षम है।’ बांग्लादेश के इस आलराउंडर ने कहा कि आज की जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी और इससे हम काफी खुश हैं। उम्मीद है कि हम आगे भी जीत का सिलसिला बरकरार रखेंगे।’

शाकिब ने कप्तान गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की जिन्होंने शुरूआती मैचों में जूझने के बाद आज मैच विजेता 69 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘उसका प्रयास टीम के लिये अहम है। वह कड़ी मेहनत कर रहा है और यदि कोई शीर्ष क्रम में रन बनाता है तो उससे टीम को मदद मिलती है। यह उसका घरेलू मैदान है और उसे यहां खेलना पसंद है लेकिन उसे कोलकाता की तरफ से खेलना अच्छा लगता है।’

शाकिब से पूछा गया कि वसीम अकरम के गेंदबाजी कोच होने से स्पिनरों को क्या मदद मिलती है, उन्होंने कहा, ‘वसीम महान गेंदबाज हैं। हम सभी पेशेवर हैं और हमें सब कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। वह हमारा आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। अपने करियर में कई तरह की परिस्थितियों से गुजरे हैं और उनका अनुभव टीम के लिये काफी अहम है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 22:06

comments powered by Disqus