Last Updated: Friday, May 9, 2014, 17:43

ताइपे : सीह सु वेई ताइवान की पहली दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनेंगी जब वह अपनी जोड़ीदार पेंग शुआई के साथ युगल रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचेंगी। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की वेबसाइट ने आज यह जानकारी दी। मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चीन की पेंग और वेई सोमवार को जारी होने वाली नयी रैंकिंग में संयुक्त रूप से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी होंगी।
वेई ने कहा, दुनिया में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचना बेहतरीन अहसास है। एक टीम के रूप में हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह काफी गौरव की बात है कि पेंग इसी साल नंबर एक बनी और अब मुझे खुशी है कि हम यह स्थान साझा कर रहे हैं। वेई और पेंग ने एक साथ मिलकर 11 डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं और उन्हें फाइनल में कभी हार का सामना करना पड़ा। वेई और पेंग दुनिया की 10वीं युगल टीम हैं जिन्हें संयुक्त रूप से नंबर एक रैंकिंग मिली हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 17:43