Last Updated: Tuesday, December 24, 2013, 21:14
वेलिंगटन : कोच माइक हेसन ने अगले साल भारत के न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान घसियाली पिच तैयार करने की मांग करते हुए कहा कि उनकी टीम जब भारत का दौरा करती है तो उसे कभी अनुकूल विकेट नहीं मिलते। हेसन ने कहा कि अगर क्यूरेटर आकलैंड और वेलिंगटन में होने वाले दो टेस्ट के लिए हरी भरी विकेट तैयार नहीं करते तो उन्हें निराशा होगी।
न्यूजीलैंड के कोच ने कहा, ‘‘हम किसी से भी अधिक इस समय अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करते हैं। हम बल्लेबाजी समूह के रूप में इन हालात को जानते हैं। हमारे बल्लेबाज प्रथम श्रेणी मैचों में इस तरह के हालात में खेलने के आदी हैं और अगर ऐसा नहीं है तो आपकी तकनीक की खामियां उजागर हो जाती हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी को पता है कि हमें किस तरह की सतह पर खेलना पसंद है। हम भारत जा चुके हैं और उन्होंने मैच से पहले पिच बदल दी क्योंकि वह उतनी सूखी नहीं थी जितनी उन्हें पसंद है। जब हम दौरा करते हैं तो हमें कभी अनुकूल विकेट नहीं मिलता और अगर हम स्वदेश में किसी और को ऐसा विकेट देते हैं तो मुझे निराशा होगी।’’ भारत न्यूजीलैंड में जनवरी में पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसके बाद ईडन पार्क और बेसिन रिजर्व में छह और 18 फरवरी से दो टेस्ट खेले जाएंगे।
वर्ष 2009 में न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर भारत ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती थी। टीम इंडिया ने इस दौरान हैमिल्टन में जीत दर्ज की जिसमें आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 24, 2013, 21:14