Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 17:04
मडगांव : बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री ने आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रही अपनी टीम की खिताबी जीत को अपने चमकदार करियर का महत्वपूर्ण क्षण करार दिया। पहली बार आई लीग में खेल रहे बेंगलुरू ने कल यहां डेम्पो स्पोर्ट्स क्लब को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
छेत्री ने मैच के बाद कहा, मेरे करियर में ऐसे बहुत कम क्षण आये हैं जो इस तरह महत्वपूर्ण हों। यह पहले दिन से ही टीम प्रयास का परिणाम है। हमने कड़ी मेहनत की और आज के परिणाम से हमारे में से कोई भी हैरान नहीं है। कुल मिलाकर हम खुश हैं। इस टीम ने इतिहास रचा है। हम भारत के चैंपियन हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 17:04